मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का संचालन गंभीरता से हो : डीएम

पांच प्रभारी चिकित्साधिकारी व बीपीएम पर हो सकती है ठोस कार्रवाई

बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि इस कार्यक्रम की लगातार गहन समीक्षा करते रहें. लगातार फीडबैक लेते रहें. जोर देते हुए कहा कि जो भी कर्मचारी इस राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में हीलाहवाली या लापरवाही बरतें, उनके खिलाफ तत्काल कारवाई हो. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में समीक्षा में पाया गया है कि हनुमानगंज, रतसर, बेलहरी व बलिया शहर की स्थिति ठीक नहीं है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बेलहरी, गड़वार, हनुमानगंज, रेवती व सोहांव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, बीसीपीएम तथा बीपीएम के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं. अगर इनके कार्यों में सुधार नहीं हुआ तो इनकी संविदा समाप्त करने के लिए मिशन निदेशक को पत्र लिख दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने हनुमानगंज की एएनएम व एचवी का बोनस रोकने के निर्देश दिए हैं. बहुत खराब परफारमेंस वाली संबंधित आशा बहूओं को टर्मिनेट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने टीकाकरण अभियान के सम्बंध में निर्देश दिए हैं कि आशा बहू, एएनएम व आंगनवाड़ी सही सही ड्यू लिस्ट समय से तैयार करें. टीकाकरण में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य में नहीं होगी. सभी लक्षित बच्चों को कवर किया जाए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’