रेल राज्यमंत्री का रिश्तेदार बनकर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली के व्यक्ति ने बैरिया थाने में लिखवाया था मुकदमा

बैरिया(बलिया)। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम दर्जन भर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले गंगा पार भुवाल छपरा निवासी कृष्णदेव ठाकुर उर्फ करीमन ठाकुर को बैरिया पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पकड़ा गया युवक खुद को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का रिश्तेदार बता कर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर रूपया लिया है. दिल्ली निवासी शेर सिंह ने दो माह पहले बैरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि कृष्णदेव ठाकुर उर्फ करीमन ठाकुर ने अपने को रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा का रिश्तेदार बताकर रेलवे में पांच लाख रुपये में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये अग्रिम लिया था. शेष चार लाख रुपये ज्वाइनिंग के बाद देने की बात तय हुई थी, किंतु उक्त व्यक्ति द्वारा नौकरी नहीं दिलावाया गया. पैसा वापस मांगने पर उक्त व्यक्ति द्वारा पैसा भी नहीं लौटाया गया.थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच में शेर सिंह की बात सही निकली. केवल शेर सिंह से नहीं, बल्कि दर्जन भर लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये लिए गए हैं. बताया पिछले तीन दिनों से पुलिस कृष्णदेव ठाकुर उर्फ करीमन ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. रविवार की तड़के उसे नौरंगा के निकट से उस समय गिरफ्तार किया गया. वह कहीं जाने की तैयारी में था. बैरिया थाने पर सर्किल की मीटिंग में आए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति कई लोगों से नौकरी के नाम पर पैसा लिया है. लेकिन यह कहीं से किसी मन्त्री का रिश्तेदार नहीं है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’