प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यक्तित्व को भी तराशें: जिलाधिकारी

बलिया। हल्दी कोठी में ब्यूटी पार्लर से सम्बन्धित चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व सीडीओ संतोष कुमार पहुंचे. जिलाधिकारी ने ब्यूटी पार्लर के कोर्स के साथ व्यक्तित्व विकास से सम्बन्धित पाठ्यक्रम जोड़ने पर बल दिया. उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस प्रशिक्षण को बेहतर पहल बताई. निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के बाद व्यवसाय के लिए पंजीकरण भी अवश्य कराएं. उन्होंने सलाह दी कि पाठ्यक्रम को 30 दिन से बढ़ाकर 60 दिन का किया जाए. प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिंग ज्ञान तथा अनुशासन से सम्बन्धित कार्यक्रम की भी जानकारी दी जाए तो बेहतर पहल होगी. उन्होंने सिलाई कार्यशाला का निरीक्षण करते हुए पुरानी मशीनों की जगह नई आधुनिक मशीनें लगाने की जरूरत बताई. इस अवसर पर एलडीएम डीके सिंहा, वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता आरएस सिंह मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’