उद्घाटन मैच केवटिया की टीम सहतवार से दो विकेट से जीती

स्वर्गीय बैजनाथ शरण पाण्डेय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

रेवती(बलिया)। नगर के रामलीला मैदान में रविवार के दिन स्वर्गीय बैजनाथ शरण पाण्डेय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बांसडीह विधानसभा  के जनसेवक अजय शंकर पाण्डेय “कनक” ने फीता काटने के साथ ही क्रिकेट खेल कर किया. तत्पश्चात श्री पाण्डेय ने  सफेद कबूतर का जोड़ा उड़ाकर शांति के संदेश दिया. पूर्व चेयरमैन सुरेश चंद्र शर्मा के निधन पर अंपायर सहित सभी खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर क्रिकेट खेला. मैदान पर ही राष्ट्रगान के पश्चात सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. शुभारंभ मैच सहतवार एवं केवटलिया के बीच खेला गया. कप्तान मोनू पाण्डेय के नेतृत्व वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी चंदन पटेल के नेतृत्व वाली केवटलिया टीम ने रोमंचक मुकाबले में अन्तिम ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक के चौके की बदौलत 2 विकेट से जीत दर्ज कर लिया. मैन ऑफ द मैच केवटलिया टीम के विमलेश रहे.अंपायर मोहम्मद हनान एवं रूपेश पाण्डेय, स्कोरर भानु प्रकाश पाण्डेय एवं ओम प्रकाश साहनी, उद्घोषक सुधीर पांडेय अकेला व सत्येंद्र पटेल रहे. इस अवसर पर राजू पाण्डेय, राजेश गुप्ता, मुकेश पाण्डेय, महताब आलम, राधेश्याम वर्मा, मोहम्मद शमीम, संजय गोंड़, अजय श्रीवास्तव, इमरान, देवनारायण साहनी, श्रीप्रकाश साहनी, मानव तिवारी, झाबर पाण्डेय, कर्मवीर तिवारी, कलयुगी पाण्डेय, रविंद्र हट्टी, राजीव उपाध्याय, अमीरूल्लाह अंसारी आदि रहे. आयोजन समिति के अध्यक्ष कुंदन पाण्डेय सभी के प्रति आभार प्रकट किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’