कांटे के टक्कर में दानापुर की टीम ने 2-1 से बर्दवान को शिकस्त दी

गौरी भैया आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच

बलिया। गौरी भैया ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बर्धवान व दानापुर की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें दानापुर की टीम 2-1 से जीत कर विजेता कप अपने नाम कर लिया. वही मैंन आफ द मैंच दानापुर के खिलाड़ी इरफान व मैंन आफ द सीरीज वर्धमान के गोलकीपर विदेश के नाम रहा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सागरपाली स्थित गौरी भैया मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति योगेन्द्र सिंह व गड़वार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सजंय सिंह रहे. जो खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारम्भ कराए. फाइनल मैंच के दौरान संतरे रंग की जर्सी में पश्चिम बंगाल वर्धमान की टीम और काले जर्सी में बिहार के दानापुर की टीम मैदान में उतरी. मैंच 45-45 मिनट के दो राउंड में खेला गया.  मैंच में दोनों टीमों में कांटो की टक्कर रही. पहले राउंड में दानापुर की टीम ने 1 गोल दाग कर मैंच अपने पक्ष में कर लिया. वही दूसरे राउंड की शुरुवात में ही वर्धमान की टीम ने एक गोल करके मैंच बराबर पर ला दिया, अंतिम क्षणों में दानापुर की टीम के खिलाड़ी इरफान खान ने एक गोल करके विजय हासिल कर ली. मुख्यअतिथि कुलपति योगेन्द्र सिंह व सजंय सिंह को आयोजक समिति के सदस्य राजा भैया ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और स्व गौरी भैया की पत्नी ममता सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. पश्चिमी बंगाल की वर्धमान टीम को सजंय सिंह ने उप विजेता का कप दिया वही कुलपति ने दानापुर इलेवन क्लब को विजेता का कप दिया, साथ मे ममता सिंह, दाऊ सिंह , झूलन भैया रहे. इस दौरान मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह भूमि गौरी भैया जैसे समाजवादी विचार वाले नेता को जन्म दी, इस धरती पर आकर मुझे गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.  मैंच में सेंटर रेफरी के रूप में खुर्शीद अंसारी लाइनमैन के रूप में बैजनाथ सिंह, बब्बन यादव,  जनार्दन सिंह रहे. मैंच कमेंट्री भैया अदालत सिंह ने किया. आयोजन समिति के सदस्य भैया सिदार्थ सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE