नगरा(बलिया)। नेशनल कान्वेंट स्कूल नगरा में मंगलवार को तीन दिवसीय अन्तर्विद्यालयीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले दिन के प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने खो-खो, कबड्डी, बालीबाल, लम्बी कूद, ऊँची कूद सहित आधा दर्जन खेलों में अलग अलग टीमो ने प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रबन्धक मो यूनुस ने ध्वजारोहण कर किया. इस मौके पर प्रबन्धक ने कहा कि खेल से जहाँ शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं इससे आपसी भाई चारा भी बढ़ता है. कहा कि देश के तमाम युवा विभिन्न खेलो में अपने हुनर का प्रदर्शन कर विश्व मे अपने देश, गांव समाज का नाम रोशन कर रहे है. प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में राहुल, शाहिद, विष्णुप्रताप शर्मा, स्कोरर के रूप में शालिनी राय, रेनु सिंह, पूनम यादव की भूमिका सराहनीय रही. इस मौके पर प्रधानाचार्य नफीस हासमी, मो रब्बानी, ब्रजेश यादव बागी, डॉ अवैस असगर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.