

पीड़ित खुले आसमान के नीचे
रेवती(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीनगर उत्तर टोला निवासी विश्राम वर्मा के रिहायसी झोपड़ी में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग की लपटें देख परिजनों की नींद खुली तो किसी तरह मड़हे से भाग कर अपना व परिवारीजनों की जान बचायी. देखते ही देखते आग लगी के कारण चार परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए है.

श्रीनगर निवासी विश्राम वर्मा के घर के लोग शुक्रवार को खाना खाकर सोए थे. इसी बीच देर रात उनके मड़हे से अचानक आग की लपटें निकलने लगी,जब तक लोग कुछ समझ पाते पास के जयप्रकाश वर्मा,ओमप्रकाश वर्मा सहित चार लोगों की रिहायसी झोपड़ियां आग में जल गयी,इस आग की घटना में एक गाय झुलस गई, जबकि एक होरो होन्डा स्प्लेंडर गाड़ी, चार साइकिल, धान चार कुंतल, गेहू छ: कुंतल, मकई चार कुंतल जल कर स्वाहा हो गया. ग्रामीणों के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. सूचना पर उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक व लेखपाल शत्रुधन सिंह मौके पर पहुंचे.