फौजी व उसके साथी की पिटाई कर छीनी मोबाइल व रूपए

बैरिया(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदपुर चट्टी पर आधा दर्जन लोगों ने दो युवको की पीटाई की. उसमें से एक युवक नौ सेना का जवान है. जिससे उक्त पीटाई करने वाले लोगों ने दो हजार रूपया नकद व एक मोबाइल भी छीन लिया. घटना के बाद दोनों युवको ने लहूलूहान स्थिति में ही बैरिया थाने पर पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
थाना क्षेत्र के शुभनथहीं निवासी नौ सेना का जवान गौरव कुमार मिश्र 22 वर्ष व उनके रिस्तेदार सहतवार थाना क्षेत्र के महादनपुर निवासी दुर्गेश कुमार पाण्डेय 20 वर्ष बैरिया से ताला खरीद कर शुभनथहीं जा रहे थे, कि चादंपुर चट्टी पर आधा दर्जन लोगों ने घेर कर पिटाई करना शुरू कर दी. पीटाई के दौरान ही उसकी मोबाइल व दो हजार रुपये छीन लिए. घटना के बाद दोनो युवक लहूलूहान स्थिति मे बैरिया थाने पहुंच कर तहरीर दिया. घटना के बाद घटना स्थल पर सैकड़ो की भीड़ जुटी हुई थी. दिन दहाड़े हुई इस घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया. घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’