


सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के खरीद मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी के आवास पर हुई. जिसमें आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन हर बूथ पर मनाने का निर्णय लिया, तथा हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई. बैठक में मुख्य रुप से माधव प्रसाद गुप्त, डॉ उमेश चंद, महावीर यादव, उमेश मिश्र, गौरी वर्मा, अजय शर्मा, डब्ल्यू गुप्ता आदि मौजूद थे. अध्यक्षता खरीद मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी व संचालन राजू गुप्ता ने किया.
