दामोदरपुर दलित बस्ती में लगी आग में आधा दर्जन मड़हे जलकर खाक

बैरिया(बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी ग्राम पंचायत के दामोदरपुर दलित बस्ती पुरवा में अज्ञात कारणों से लगी आग से आधा दर्जन से अधिक झोपड़ी जल कर राख हो गयी. साथ ही उसमे रखा दैनिक उपभोग के सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर चौकी इंचार्ज, अग्निशमन दस्ता व लेखपाल पहुँच स्थिति को संभाला.
दोकटी थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी ग्राम पंचायत के दामोदरपुर हरिजन बस्ती पुरवा में अज्ञात कारण से लगी आग में घुरुल राम, श्रीभगवान राम, सूर्य कुमार राम, बिनोद राम, बिसुन राम, त्रिलोकी राम, प्रमोद राम, रामपति राम, नन्दलाल राम व आशतुरनी पत्नी लक्ष्मण राम का रिहायसी मड़हा जल गया. साथ ही उसमे रखा दैनिक उपभोग का सारा सामान भी जल गया. आग श्रीभगवान के घर से लगी और देखते ही देखते इन परिवारों का सब कुछ राख हो गया. इसकी सूचना गांव वालों ने तहसील व थाना पर दी. सूचना पर चौकी प्रभारी लालगंज रविन्द्र नाथ राय, अग्नि शमन गाड़ी, 100 डायल पुलिस दस्ता और लेखपाल शत्रुघ्न सिंह मौके पर पहुचे. इससे पहले ग्रामीणों ने बोरिंग के माध्यम से आग पर काबू पा लिया था.अग्नि शमन पहुचने के बाद आग को पूरी तरह बुझाया जा सका.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE