

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को बस स्टेशन चौराहा पर दुपहिया वाहनों की चेकिंग का व्यापक अभियान चलाया. अभियान के दौरान जहां पुलिस ने आधा दर्जन वाहनों का चालान काटा, वहीं एक को सीज करने की करवाई किया. वही ₹2000 समन शुल्क के रूप में भी वसूल किया. चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया, जो पिछले 3 दिनों से चौराहे के आसपास मंडरा रहा था. क्षेत्राधिकारी त्रयंबक नाथ दुबे के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी व चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे आदि शामिल थे.
