सन्देहास्पद छात्रवृत्ति डाटा में जल्द करें सुधार

बलिया। शैक्षिक वर्ष 2017-18 छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों द्वारा भरा गया छात्रवृत्ति डाटा का स्कूटनी लखनऊ एनआईसी से कर ली गई है. शुद्ध डाटा जनपद को डिजीटल सिग्नेचर से स्वीकृत कर लॉक करने हेतु विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है. संदेहास्पद डाटा शिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर सुधार हेतु उपलब्ध करा दिया गया है. जिसें संस्था द्वारा अपने लॉगिन से प्रिन्ट आउट प्राप्त करके वांछित अभिलेखों एवं आख्या सहित विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा. उसके बाद संस्था की आख्या की जांच ‘जनपदीय स्वीकृति समिति’ के निर्णय के अनुसार निरस्त अथवा स्वीकृत किया जायेगा.

पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केके राय ने समस्त संस्थाओं को सूचित किया है कि संदेहास्पद छात्रवृत्ति डाटा में सुधार करते हुए तत्काल सम्बन्धित कार्यालय में जमा करना सुनिचित करें, अन्यथा संदेहास्पद छात्रवृत्ति डाटा के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से वांचित होने के लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगीं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE