

निर्दलीय पूनम सिंह ने दी कड़ी टक्कर
बैरिया (बलिया)। नवसृजित नगर पंचायत बैरिया के प्रथम अध्यक्ष का ताज भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी शान्ति देवी के माथे पर सजा. यहां के प्रतिष्ठा परक चुनाव मे छठे चक्र तक निर्दल प्रत्याशी पूनम सिंह ने कड़ी टक्कर दी, शुरू से लगातार बढत बनाए रही. अन्तिम सातवें चक्र मे शान्ति देवी (4717) ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी निर्दलीय पूनम सिंह (4474) को 243 मतों के अन्तर से मात दी.
इस सीट पर भाजपा सांसद भरत सिंह व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह की प्रतिष्ठा भी जुड़ गई थी.
शान्ति देवी बैरिया के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता स्व शिवदयाल वर्मा की धर्मपत्नी तथा वर्तमान में चर्चित युवाओं मे लोकप्रिय समाजसेवी शिवकुमार मंटन की माँ है. खास यह कि शान्ति देवी दो बार से लगातार बैरिया की प्रधान रहीं. इसके पूर्व वह ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुकी है. अब तक वह जब भी चुनाव लड़ी हैं, विजयी ही हुई है. बैरिया के पहले नगर पंचायत चुनाव मे हुई जीत पर बोली बैरिया ही मेरा परिवार है, सेवा का शिला यहां के लोगों ने देकर हमारे हौसले को बढाया है. यहां के लोगों की सेवा करके ही यह ऋण उतारने की कोशिश दिन रात करूगी. आज और हमेशा पूरे बैरिया नगर के सब मेरे अपने हैं. अन्य प्रत्याशियों में सपा की अनीता यादव को 2947, बसपा आरती सिंह को 138, कांग्रेस की अंजली वर्मा को 65, बमुमो की कलावती 25, व निर्दल गायत्री को 21, पूजा को 77, मीना को 31, संगीता को 119 मत मिले. बैरिया नपं मे 9 मत नोटा खाते मे भी गया.

वहीं सभासद पद के लिए विजयी प्रत्याशी वार्ड नम्बर 04 से शैलकुमारी देवी निर्दल, 10 से वृजकिशोर सिंह निर्दल, 13 से बेबी खातून निर्दल, 05 से कान्तिदेवी निर्दल, 11 से विनोद कुमार गुप्ता निर्दल, 08 से सुमित्रा देवी निर्दल,14 से रामझरी देवी निर्दल,
02 से संतोष कुमार पासवान, 03 से मोहनराम निर्दलीय, 06 से देश दीपक सिंह निर्दलीय, 09 से विनीत कुमार सिंह निर्दलीय, 12 से तनूजा देवी निर्दल,
15 से निशांत कुमार मिश्र भाजपा, 01 से वृजकिशोर सिंह निर्दल, 07 से अशोक कुमार भाजपा विजयी हुए.