बलिया। जनपद के दो नगर पालिका बलिया एवं रसड़ा व आठ नगर पंचायतों बांसडीह, मनियर, सहतवार, सिकंदरपुर, बैरिया, बिल्थरारोड, रेवती, चितबड़ागांव के लिये रविवार को सम्पन्न मतदान में कुल 60.26 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा नगर पंचायत बिल्थरारोड के 67.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं सबसे कम प्रतिशत बलिया नगर पालिका का रहा. बलिया नगर पालिका में 46.63 प्रतिशत ही लोगों ने अपना वोट दिया. बिल्थरारोड मेें मतदान का क्रम शुरू से ही बढ़त बनाए रखा.
नगर निकाय चुनाव का 5 बजे तक यानी फाइनल मतदान %
कुल 60.26 %
बांसडीह – 57%
मनियर – 57.9%
रसड़ा – 65.90%
सहतवार – 60%
सिकन्दरपुर – 61%
बैरिया – 56%
बेल्थरा रोड – 67.18%
रेवती – 66%
बलिया – 46.63%
चितबड़ागाँव – 65%