सिकन्दरपुर में नहीं चल पाई फर्जी मतदाताओं की चाल

सिकंदरपुर (बलिया)। नगर पंचायत के चुनाव हेतु रविवार को यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इस नगर पंचायत में एक अध्यक्ष व 15 वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए 61.64 प्रतिशत वोट पड़े. मतदान के दौरान पुलिस की सख्ती के चलते इस बार फर्जी वोट डालने वालों का हौसला पस्त रहा. चंद लोगों ने फर्जी वोट डालने का प्रयास भी किया तो वह पकड़ लिए गए. सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ मतदान आधा घंटा बाद ही तेजी पकड़ लिया. सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गई. तेजी से मतदान के चलते सुबह 11:30 बजे तक यहां 35% वोट पड़ चुके थे. जबकि 1:30 बजे यह प्रतिशत 51 रहा, और 3:30 बजे तक 57 हो गया, उसके बाद बूथों पर मतदाताओं की लाइन कम होती गई जो अंत तक यही स्थिति बरकरार रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’