ये बूथ हुए शिफ्ट
बलिया। नगरपालिका बलिया के वार्ड नम्बर 4 जगदीशपुर के मतदान केंद्र सुभाषनगर बनकटा के बूथ संख्या 102, 103, 104, 105, 106 को संत थॉमस स्कूल जगदीशपुर बलिया पर शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा वार्ड नम्बर-5 मिश्र नेउरी का बूथ संख्या 22, 23 पुराने केंद्र आश्रम गुरुकुल विद्यालय कदम चौराहा से ब्रह्मदेव पौधिरिया परिषदीय प्रा. वि. अमृतपाली न.-2 निकट रेलवे क्रासिंग बलिया पर शिफ्ट हुआ है. शहर के वार्ड नम्बर 17 शास्त्री नगर के बूथ 93, 94, 95, 96 पुराने केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर से इंदिरा जूनियर हाई स्कूल शीशमहल नगर क्षेत्र बलिया पर शिफ्ट किया है.
—
*जिले में पहुँचे कमिश्नर-डीआईजी*
बलिया : नगर निकाय चुनाव को सफल संपन्न कराने के दृष्टिगत मंडलायुक्त के.रविन्द्र नायक व डीआईजी विजय भूषण भी शनिवार की शाम जिले में पहुंच चुके हैं। पुलिस लाइन स्थित अतिथि गृह में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से निकाय चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान अधिकारी द्वय ने निकाय चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।