पुलिस के समझाने पर माना दुल्हा
बांसडीह (बलिया)। मनोज पुत्र बृज बिहारी 28 सेक्टर बल्लभगढ़ फरीदाबाद (हरियाणा) की शादी जयनगर बांसडीह निवासी मोती लाल की पुत्री शोभा से बांसडीह अशोक वाटिका मंडपम में हो रही थी. मांगलिक कार्यक्रम के दौरान ही कन्या पक्ष की महिलाओ द्वारा मजाक किए जाने से दूल्हा मनोज नाराज हो गया, तथा शादी से इंकार कर दिया. घरातियों ने खूब मान मनौव्वल किया. लेकिन दूल्हा शादी के लिए तैयार ही नहीं हो रहा था. थकहार कर घरातियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर सुबह 5 बजे चौकी प्रभारी उमेश यादव का.श्रवण कुमार के साथ पहुँच कर दूल्हे को काफी समझानए. काफी समझाने के बाद दूल्हा शादी को तैयार हुआ. पुलिस मौके पर रुक कर शादी संपन्न काराई. पुलिस द्वारा की गई इस कार्य की प्रशंसा हो रही है.