सिकंदरपुर(बलिया)। नगरा मार्ग के रामपुर कटराई चट्टी के समीप असंतुलित होकर स्कार्पियो पुल से टकराकर नहर में पलट गई. जिससे उसमें सवार आधा दर्जन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें तीन को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है. जबकि तीन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सिकंदरपुर से स्कार्पियो से युवक बहती गांव बारात में गए थे. जो देर रात लगभग 12 बजे वापस लौट रहे थे, कि रामपुर का कटराई के समीप स्कार्पियो पुल से टकराकर नीचे गिर गई. जिसमें सवार गबरू (20), राजन (26), गौरी (23), पवन (26), आशीष (22), आतिश (20) गंभीर रूप से घायल हो गए. पीछे से आ रहे अन्य लोगों ने उन्हें सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसमें गबरू, राजन, गौरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिवार वाले बनारस लेकर चले गए.