भाजपा नेता ने विकास के नाम पर मांगे वोट

सहतवार (बलिया)। भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य ओमप्रकाश सिह सहतवार नगर पंचायत भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी संजू सिंह को वार्ड नं 10 में अपने कार्यकर्ताओं के साथ नगर का भ्रमण कर घर घर जाकर वोटरो से सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी संजू सिह को भारी मतो से जिताने की अपील किए.

 उन्होने कहा कि अगर सहतवार को भय मुक्त, गरीबों का उचित हक, राशन और नगर पंचायत का विकास चाहते हैं तो निर्भीक, निडर भाजपा प्रत्याशी संजूसिह को मतदान के दिन कमल निशान पर मुहर लगार भारी मतो से विजयी बनाये. मतदाता एक बात का खास ख्याल रखे कि पड़ोस के कोई भी मतदाता ऐसा न हो जो वोट देने से वंचित रह जाय. इसके लिए अगर कोई जोर जबरदस्ती करता है या धमकाता है तो तुरन्त पुलिस को सुचित करे. इसके लिए प्रशासन आपको हर स्तर से सहायता करने को तैयार है. भ्रमण के समय साथ मे शर्मिष्ठा सिंह, अंजू पाठक, रीना सिंह, पंचानंद पाण्डेय, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, जवाहर जी, संतोष सिंह सहित काफी संख्या में लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’