बांसडीह (बलिया)। रविवार की रात हालपुर के पास भेड़ीपुल के पास पुलिया से टकराकर एक बाइक सवार नाला में गिर गया. घटना मे एक बाइक सवार की वहीं मौत हो गयी, जबकि अन्य दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए.
रविवार की रात बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया से सिकंदरपुर तिलक चढ़ाने गये एक ही बाईक पर सवार तीन लोग बैरिया थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी अजयकुमार पासवान, संजय कुमार पासवान निवासी सुरेमनपुर और बीरबहादुर पासवान निवासी गोन्हिया छपरा सिकंदरपुर से अपने फूफा के लड़की के मांगलिक कार्यक्रम से वापस अपने गांव जा रहे थे कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर के आगे भेड़ी नाला पर बने पुल से टकरा कर नीचे गिर गये. रात मे गस्त से लौट रहे प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने पहुंच कर बाईक सवार को नाले से बाहर निकाला. जहाँ अजय कुमार पासवान की मौत हो चुकी थी, और घायलो को एम्बुलेस से तत्काल जिलाअस्पताल भेजवाया. मृतक के पाकेट से मोबाइल निकालकर उनके परिजनों को सूचना दी.