सिटी स्टेट बैंक बलिया से उचक्के ने ₹80000 उड़ाए
बलिया। स्थानीय सिटी स्टेट बैंक शाखा में पैसा जमा करने गये, जमा की लाइन में लगे व्यापारी के बैग से उचक्के 80 हजार रूपए उड़ा लिए. घटना 13 नवम्बर की है. बैंक परिसर में जमा की कतार में लगे व्यक्ति का पैसा गायब होने की जानकारी होते ही बैंक में हड़कम्प मच गया. फौरन 100 नम्बर पुलिस बुलाया गया. लेकिन तब तक पैसा निकालने वाले बैंक से बाहर निकल चुके थे. बैंक के सीसी कमरे को खंगाला गया तो उसमें लाइन में खड़े व्यापारी सर्वेश्वर मिश्र के करीब एक युवती आई थी, उन्हें मोबाइल पर बात करते देख उनके काफी करीब (बैग) तक आई और फिर तेजी से एक दस बारह साल के लड़के के साथ बैंक से बाहर निकल गई. इस मामले में पीड़ित इन्दू मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी सर्वेश्वर मिश्र ने तहरीर दे दी है. व्यापारी का कहना है कि घटना के दिन से पुलिस नकल देने व कार्यवाई के नाम पर ओक्डेनगंज पुलिस चौकी व कोतवाली का चक्कर लगवा रही है. व्यापारियों का कहना है कि बैंक परिसर में आए दिन इस तरह की घटना हो रही है. इस मामले मे तो मामला सीसी कैमरे मे कैद भी है और चित्र भी साफ है. बावजूद पुलिस कुछ नही कर रही है.