

बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के मठ योगेंद्र गिरि गांव निवासी 10 वर्षीय बालक को बीते मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे ट्रैक्टर ने पीछे से धक्का मार दिया. वह समय लड़का घर से सामान लेने दुकान जा रहा था. घायल सूरज यादव पुत्र संजय यादव को परिजन आनन फानन में सोनबरसा हॉस्पिटल लाये. जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद बलिया रेफर कर दिया. सूरज बलिया जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. वही दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर सहित वहां से भाग निकला.
