

बैरिया (बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी रानीगंज के छात्रनेता अपने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को महाविद्यालय प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. छात्र नेताओं ने प्राचार्य पर छात्र विरोधी कार्य का आरोप लगाया है. प्राचार्य पर महाविद्यालय में पूर्व अध्यक्ष का बोर्ड तोड़वाने व वर्तमान अध्यक्ष का नाम दीवाल से हटवाने का आरोप लगाया है. छात्र नेताओं का कहना है प्रचार्य के गलत कार्यों के संबंध में उच्चाधिकारियों को कई बार लिखित सूचना दिया गया. परंतु कोई ठोस कार्रवाई ना होने कारण आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है. आमरण अनशन पर छात्र संघ के अध्यक्ष रविकुमार मौर्य, रितेश कुमार सिंह व विकास कुमार गुप्ता बैठे हुए हैं. जबकी समर्थन में अविनाश सिंह नितेश, रवि केशरी, मुकेश वर्मा, अंकित कुमार, सानू, शैलेश वर्मा, अभिषेक, करण वर्मा, राहुल सिंह, इमरान अंसारी,सत्येंद्र वर्मा, रोशन श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, धीरज तिवारी, मुकुल सिंह, राजू यादव आदि शामिल रहे.
