सिकन्दरपुर (बलिया। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार असगर अली उर्फ बाबी किन्नर को अपना प्रत्याशी बनाया है. असगर अली ऊर्फ बाबी किन्नर आखिरी दिन अपने दल बल के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए तहसील पहुंचकर पर्चा दाखिल किया. इस दौरान देवेंद्र पांडेय, जवाहर चौहान, नजीबुल रहमान, रोजनआदि मौजूद रहे. नामांकन के समय तहसील के आसपास पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी.
नगर निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद हेतु दो व सभासद पद के 48 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद हेतु पर्चा दाखिल करने वालों में कांग्रेस के असगर अली बॉबी और निर्दलीय निजामुद्दीन उर्फ लड्डन रहे.
जबकि सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर 1से4, वार्ड नंबर 2 से 2, वार्ड नंबर 3 से तीन, वार्ड नंबर 4 से आठ, वार्ड नंबर 5 से 3, वार्ड नंबर 6 से 3, वार्ड नंबर 7 से 2, वार्ड नंबर 8 से चार, वार्ड नंबर 9 से दो, वार्ड नंबर 10 से 5, वार्ड नंबर 11 से 6, वार्ड नंबर 12 से 3, वार्ड नंबर13, 14, 15 से एक-एक प्रत्याशियों ने अपना दावा प्रस्तुत किया.