

रसड़ा (बलिया)। नगर पालिका चुनाव में चौथे दिन सभासद पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने पर्चे ख़रीदे. अध्यक्ष पद के लिये न पर्चे बिके नहीं नामांकन ही हुआ. अब तक अध्यक्ष पद पर एक भी नामांकन नहीं हो सका है. जबकि सभासद पद के लिये 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 25 वार्ड के लिये अबतक सभासद पद के लिये 26 प्रत्याशियो ने नामांकन कर दिया है. अब तक अध्यक्ष पद के 12 पर्चे एवं सभासद के लिये 144 पर्चे विक्री किये जा चुके है. आज चौथे दिन वार्ड 6 से राजेश पुत्र बद्री, वार्ड 9 से सुबोध पुत्र केदार गुप्ता, वार्ड 11 से कन्हैया पुत्र मंगल प्रसाद, वार्ड 12 से अजय पुत्र प्रफुल कुमार, दो फ़ार्म वार्ड 13 से शिवानन्द पुत्र केदार, वार्ड 15 से रामसरन पुत्र रघुनाथ, जमील अहमद पुत्र मतलूब अहमद, छत्रफल सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, वार्ड 17 से आरती पत्नी राजेश गुप्ता, वार्ड 18 जाहिदा खातून पत्नी जफर इकबाल, वार्ड 19 से लक्ष्मी देवी पत्नी प्रफुल्ल कुमार, रानी पत्नी संजय, वार्ड 20 से मनकिया पत्नी प्रेम, वार्ड 21 से लाल मुहम्मद पुत्र अब्दुल मन्नान, वार्ड 24 से अविनाश जायसवाल पुत्र गोपाल, रतनदीप पुत्र शैलेन्द्र, वार्ड 25 से शकीला पत्नी मनौवर ने नामांकन किया. वही अध्यक्ष पद के नामांकन न होने से तहसील परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही.
