सिकंदरपुर (बलिया)। नगर पंचायत सिकंदरपुर का चुनाव अभी से रोचक बनता जा रहा है.पिछड़ा वर्ग के लिए नगर पंचायत सिकंदरपुर की सीट घोषित होते ही चेयरमैन पद की कुर्सी हथियाने के लिए पूरी ताकत के साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कवायद शुरु हो गई है. अपनी ताकत दिखाने के लिए दावतोंं का दौर भी शुरू हो गया है. इस चुनाव में स्थानीय मुद्दा प्रत्याशियों के लिए चुनौती बनेगा. चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक पार्टियां दमदार प्रत्याशियों को नगर पंचायत चुनाव के मैदान में उतरने के लिए मंथन कर रही हैं. अभी तक समाजवादी पार्टी ने भीषण यादव तथा कांग्रेस पार्टी ने असगर अली उर्फ बाबी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. लेकिन अभी तक भाजपा व बसपा से कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है. हालांकि भाजपा से लगभग एक दर्जन से ऊपर लोग पार्टी की ओर से अपनी अपनी दावेदारी मजबूत बता कर मतदाताओं के बीच अपने जन सम्पर्क कर रहे हैं. सपा व कांग्रेस ने अपने प्रत्यशियों के नाम तय कर दिए है. भाजपा तथा बसपा की तरफ से अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुआ है. कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो समाज सेवा के बल पर चुनाव में दमदारी के साथ मैदान में उतरने की सोच रहे हैं. नगर के मतदाता भी विकासशील प्रत्याशी को नगर की बागडोर सौंपने के लिए मंथन शुरू कर दिए हैं. अभी तक भाजपा और बसपा के प्रत्याशी घोषित ना होने से मतदाताओं के बीच विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हो रही है. अब देखना यह है कि भाजपा और बसपा किसे अपना प्रत्याशी घोषित कर रही है.