रसड़ा और बांसडीह नामांकन पत्र खरीदने में जुटे प्रत्याशी

बांसडीह (बलिया)। नगरपंचायतो के नामांकन के तीसरे दिन  बांसडीह तहसील परिसर में  बाँसडीह, सहतवार, रेवती, मनियर में अध्यक्ष पद के लिए 2 नामांकन व सभासद के लिए कुल 31 नामाकन दाखिल हुए. जिसमे नगर पंचायत बांसडीह से अध्यक्ष पद के लिए सुमन सिंह पत्नी संतोष सिंह ने चुनाव अधिकारी जयंत कुमार सिंह के समक्ष सादगीपूर्ण ढंग से नामांकन किया एवं मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दिनेश वर्मा ने अपना नामांकन  चुनाव अधिकारी मदन चौरसिया के यहां दाखिल किया. वही सभासद के लिए तीन लोगो जिसमे वार्ड नं 1 में प्रभावती व जयमाला, वार्ड 8 से अशोक पटेल ने नामांकन किया.  बाँसडीह में सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर दो से कदेली व कंचन, वार्ड नं 3 से ईश्वर चन्द, वार्ड नं 5 से परमेश्वर, वार्ड नं 6 से जितेंद्र, वार्ड 7 से बिपिन, वार्ड 9 से बीरबहादुर व नजमा परवीन, वार्ड 10 से कुलदीप, गीता,मुन्ना, वार्ड 11 से अनिल, गणेश, प्रभावती, नसीरुद्दीन व वार्ड 15 से नूरजहाँ ने नामांकन दाखिल किया.सहतवार में सदस्य पद हेतु कुल नौ सदस्यों जिसमे वार्ड 3 से रामेश्वर, वार्ड 4 से दीपक व राजेश्वर वार्ड 6 से नारायण व शैल कुमारी, वार्ड 7 से ब्रजेश, वार्ड 10 से योगेंद्र, वार्ड नं 14 से सुभाष व बेबी तथा रेवती में सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 13 से साबित्री, वार्ड 15 से चिंता देवी वार्ड 12 से अभयशंकर वार्ड से विजय शंकर, वार्ड 8 से मुन्ना, घूरा, पुर्नवासी, भोला ने नामांकन किया. 

 रसड़ा (बलिया)। नगर पालिका चुनाव में तीसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 6 एवं सभासद पद  के लिए 20 प्रत्याशियो ने  पर्चे ख़रीदे. अध्यक्ष पद के लिये अबतक एक भी नामांकन नहीं हुआ है. जबकि सभासद पद के लिये सात प्रत्याशियो ने नामांकन किया. अब तक अध्यक्ष पद के 12 पर्चे एवं सभासद के लिये 133 पर्चे विक्री किये जा चुके है. अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गुप्ता पत्नी रोहित, मंजू गुप्ता पत्नी रामजी, सपना पत्नी मनोज गुप्ता, सुनीता पत्नी राजेश ने दो पर्चे ख़रीदे. आज दूसरे दिन 25 वार्डो के लिये 20 पर्चे प्रत्याशियों ने ख़रीदे. वार्ड नं 22 से सभासद पद के लिये गोपालजी पुत्र रामचन्द्र, पप्पू पुत्र श्रीकिशुन, रामचन्द्र पुत्र रामदेव, वार्ड नं 17 से सुषमा देवी पत्नी राजकुमार, वार्ड 20 से रेशमा पत्नी विकेश, वार्ड 15 से अरशद पुत्र इकबाल, वार्ड 13 से त्रिलोकी पुत्र वैरिस्टर  ने नामांकन ने किया. वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’