

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिवान कला निवासी 70 वर्षीय फूलमती पत्नी स्वर्गीय श्रीकांत की चारा मशीन के पट्टे में फंस जाने से मौत हो गई. गुरुवार की देर शाम फूलमती चारा काटने वाली मशीन के पास से भूसा हटा रही थी कि अचानक मशीन के पट्टे में उसकी साड़ी फंस गई जिस की चपेट में आकर वह गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल अवस्था में परिजन उसे स्थानीय सीएचसी ले आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
