बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के मोलनापुर गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज कुछ लोगो ने शुक्रवार की रात अवायां विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात अवर अभियंता अवधेश कुमार के मोबाईल फोन पर धमकी दी और आधे घंटे बाद उपकेन्द्र पर पहुँचकर जेई पर ईट – पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें जेई गम्भीर रूप से घायल हो गए.घायल जेई को इलाज के लिए सीएचसी सीयर पहुँचाया गया. जहाँ चिकित्सको ने स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
इस मामले में उभांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से नाराज विभागीय कर्मचारियों ने 15 घंटे तक आपूर्ति ठप्प रखा. पुलिस को दिए गए तहरीर के मुताबिक जेई अवधेश कुमार के मोबाईल फोन पर मोलनापुर गांव के कुछ लोगो से विद्युत आपूर्ति बाधित होने को लेकर कहासुनी हो गयी. बाद में वे युवक अवायां विद्युत उपकेन्द्र पर पहुँच कर जेई पर हमला के दिये. जिसमें जेई अवधेश राम लहूलुहान हो गए. उनका इलाज मऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उभांव पुलिस ने जेई अवधेश कुमार की तहरीर पर दो नामजद समेत अन्य के विरुद्ध 307, 353, 394, 504, 506, 332, 427 व एससी/ एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस ने शनिवार को ही मोलनापुर गाँव निवासी अभिषेक सिंह पुत्र यशवन्त सिंह व प्रवीण सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.