![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। आगामी नगर निकाय चुनाव में लगाए गए समस्त प्रभारी अधिकारी व अपर प्रभारी अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने सम्बन्धी एक-एक बारीकियों को बताया गया.
प्रशिक्षण में जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने समस्त रिटर्निंग ऑफिसर(आरओ) व एआरओ को निर्देश दिया कि नगर निकाय चुनाव की गाइडलाइन को भली भांति पढ़ लें. आश्वस्त हो लें कि उसकी पूरी जानकारी हो जाए. इसके अलावा अन्य कार्यों में लगाए गए प्रभारी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझ लेने का निर्देश दिया. कहा कि अगर कोई बात समझ में न आए तो बार-बार पूछें. हालांकि इसके बाद एक और विस्तृत ट्रेनिंग कराई जाएगी.
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों से कहा कि जैसे ही अचार संहिता लागू होगी, उसका कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि जो सेक्टर व जोन बांटे गए है उसको थोड़ा और छोटा किया जाए. बैठक में एडीएम मनोज सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज पांडेय, बीएसए सन्तोष राय, अर्थ एवं सँख्याधिकारी बब्बन मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे.