

बलिया। छात्रवृत्ति आवेदन कम होने की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए कल्याण सेक्टर के अधिकारियों व शिक्षण संस्थाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक 13 अक्टूबर को 11 बजे से सीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में होगी. बैठक में एनआईसी के अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, राजकीय पॉलिटेक्निक और आईटीआई के प्रधानाचार्य के अलावा जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य बैठक में भाग लेंगे.
