

बांसडीह (बलिया)। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडहरा के प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 पर ग्राम प्रधान गिरजा देवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें अंत्योदय ग्राम समृद्धि योजना, स्वच्छता आदि पर चर्चा हुई. विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे. खंड शिक्षा अधिकारी ने लोगों को स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया,साफ सफाई पर ध्यान देने पर विशेष बल देने का निर्देश दिया.

वही प्रधान प्रतिनिधि राकेश तिवारी छोटे ने पिछले वित्तीय वर्ष और चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में किए गए सभी विकास कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड सत्यापन, वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन आदि योजनाओं और राशन कार्ड सत्यापन का कार्य किया जा चुका है. ग्राम पंचायत सचिव अजय कुमार पांडे ने बताया कि कोई भी निराश्रित राशन व पेंशन से वंचित नहीं हो पाएगा. इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है. बैठक में विजय कुमार शुक्ल, करण राजभर, बशीर अहमद, नंदजी, परमेश्वर, मुन्ना गोंड आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन बशीर ने किया.