

रसड़ा (बलिया)। उ प्र ग्रामीण चौकीदार संघ के तत्वधान में चौकीदारों की बैठक 21 नवम्बर को जनपद मुख्यालय चन्द्रशेखर उद्यान में की जायेगी. उक्त आशय की जानकारी संगठन के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष शारदा नन्द पासवान ने देते हुए कहा कि संगठन के जिलाध्यक्ष चयन के लिये 5 अक्टूवर को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों रद्द की जा रही है.
