रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के गढ़िया निवासी मुसलमानों ने बुधवार को पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को पत्रक सौप कर गांव स्थित कब्रिस्तान की नापी कर बाउंड्रीवाल बनाये जाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें – जिला भाजपा की नई टीम घोषित
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कब्रिस्तान का सीमांकन कराना अतिआवश्यक है. शासन का निर्देश भी है, गांवों में स्थित कब्रिस्तानों की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल बनवाया जाए. पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की जल्द से जल्द नापी कराके बाउंड्रीवाल के लिए शासन से धन मुहैया करवाया जाएगा. इस मौके पर नेसार अली, नाजिर हुसैन, मु0 नसीम, जावेद अली, नूरे आलम, मुख्तार अहमद, जमीर अहमद, जालिम, विस्मिल्ला खां, मु0 हाफिज जाहिद अली, इकबाल, गुलजार अहमद, मकबूल अहमद आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – विधायक निधि से दुबहर में बनेगा छात्र संघ भवन