भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी… LIVE VIDEO

नगरा (बलिया)। बधईया बाजे आज अंगनिया, बधईया बाजे…….जनता इंटर कालेज नगरा के मैदान में आयोजित 10 दिवसीय रामलीला के तीसरे दिन रविवार को भगवान राम के जन्म होते ही कलाकारों ने बधईया गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. श्री सर्वेश्वर आदर्श रामलीला संस्थान वृंदावन से आए कलाकारों ने रावण के अत्याचार से दुखी पृथ्वी का इंद्र, ब्रम्हा एवं शिव के दरबार मे गुहार लगाने, देवताओं द्वारा भगवान विष्णु के दरबार में पृथ्वी को बचाने के लिए प्रार्थना करना, प्रभु विष्णु का पृथ्वी की रक्षा हेतु अयोध्या के राजा दशरथ के घर में जन्म लेने का वचन देना, नारद मोह, राजा दशरथ का पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रयेष्ठि यज्ञ करना और राम जन्म का सजीव मंचन कर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया. भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौसल्या हितकारी….. के उद्घोष होते ही रामलीला परिसर जय श्री राम के नारे से गूंज उठा.

https://youtu.be/pMz7GNfMlF4

लीला के बीच बीच में राधे कृष्ण की मनमोहक झांकियों के प्रदर्शन देख दर्शक झूम उठे. इससे पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिजवान भाई अपने अनुज इश्तियाक अहमद के साथ गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करते हुए प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं माता सीता की झांकी की आरती पूजन कर लीला को गति प्रदान किया. कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता दीपू एवं उपाध्यक्ष रामायण ठाकुर ने आए हुए अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया. डॉ. शशिप्रकाश कुशवाहा, ओके जायसवाल, समाजसेवी कृष्णपाल यादव, राहुल ठाकुर, कृष्णा गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति ,धर्मवीर सोनी उपस्थित रहे. संचालन लक्ष्मण दास जी एवं राजकुमार यादव ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE