

बैरिया ( बलिया ) । देश के अन्य हिस्सों की तरह जिले के जमालपुर गांव में भी माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ की जा रही है. माँ के दर्शन के लिए चकिया, दलपतपुर, रानीगंज, तालिबपुर, करमानपुर आदि क्षेत्रों से लोग काफी संख्या में आ रहे हैं. पूजा स्थल को फूल, झालर और लाइटिंग से भी मनमोहक ढंग से सजाया गया है. आसपास खाने-पीने की भी काफी संख्या में दुकानें सज गईं हैं. इस दौरान रात में बड़े स्क्रीन पर रामायण का पाठ भी हो रहा है.

पूजा को आयोजित करने वाली संस्था तूफान क्लब युवा समिति के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह का कहना है कि पिछले 37 साल से लगातार पूजा का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में गांव के लोगों का भरपूर सहयोग रहता है, जो लोग गांव से बाहर रहकर नौकरी या व्यवसाय करते हैं वो भी पूजा में चंदा भेजकर मदद करते हैं. प्रतिमा का निर्माण कोलकाता से आए कलाकार करते हैं. ये कलाकार यहीं रहकर माँ की प्रतिमा बनाते हैं. समिति का प्रयास है कि यह आयोजन हर साल होता रहे और भक्त भक्ति में सरावोर होते रहें.