प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में  उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित 

​रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के अखनपुरा स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण मे गोरखपुर में आयोजित प्रान्त स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो छात्रों को सम्मानित किया गया. विद्यालय के कृष्णपाल ने 600 मीटर दौड़ में प्रथम और ज्योत्सना गुप्ता ने हैमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया है. सौ मीटर दौड़ में राजेश ने द्वितीय एवं कृष्णपाल ने दो सौ मीटर द्वितीय स्थान प्राप्त करने के साथ ही कई अन्य छात्र-छात्राओं ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रधानाचार्य अनिरूद्ध सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करते हुये कहा कि विद्यालय इन प्रतिभावान छात्रों से विद्यालय नित्य नये नये आयाम लिख रहा है. आशा जताई कि ये छात्र निश्चित ही विद्यालय एवं परिवार के साथ राष्ट्र का भी नाम रोशन करेंगे. इस मौके पर कोच व्यास पाण्डेय, रामजी ठाकुर, कौशल पाण्डेय, जयराम, सतीश, नन्दलाल, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE