बैरिया (बलिया)। सुदिष्टपुरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीगंज बाजार के प्रांगण में छात्रनेताओं का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. छात्र नेता का आरोप है कि क्रमिक अनशन का दूसरा दिन मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य बिना छात्रों को सूचित किए ही दो बजे के बाद तीन दिन के लिए कालेज बंद कर दिए. जिससे जानकारी के अभाव में बहुत से छात्र-छात्राएं कालेज में आने के बाद क्रमिक अनशन में शामिल होने के बाद वापस लौट गए. छात्रों ने प्राचार्य पर छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. छात्रों ने कहा इस तरह की मनमानी कतई बर्दास्त नही किया जाएगा. क्रमिक अनशन में विकास गुप्ता, मुकेश तिवारी,अजित यादव, नितेश कुमार सिंह, कृष्ण गुप्ता, आफरीदी, राजू सिंह, मुकुल सिंह, शनि पाण्डेय, टोनी कुशवाहा, राहुल सिंह, ओमनारायण गुप्ता, रितेश सोनी, गणेश सोनी, सूरज साह आदि रहे.