पुलिस ने चिता पर से कब्जे में लिया अधजला शव, संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

​रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पियरौंटा गांव में शुक्रवार को तड़के एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला की माता द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने तत्काल पचरुखिया गंगा तट पर हो रहे अंतिम संस्कार को रोकते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार आरती देवी 25 वर्ष पत्नी अमित कुमार निवासी पियरौटा जिसका मायका दीघार गांव में है.

शुक्रवार की सुबह आरती की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतिका की माता शान्ति देवी ने पुलिस को सूचना दिया कि मेरी पुत्री को दहेज के लिए मारकर उसका शव जलाया जा रहा है. सूचना पाते ही पुलिस पचरुखिया गंगा तट पर पहुंच शव के अंतिम संस्कार को रोक कर उसे अपने कब्जे में ले लिया. तब तक शव आधे से ज्यादा जल चुका था. पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’