शौच के निकली वृद्धा की नाले में डूबकर मौत

​बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जयनगर पर्वतपुर में सुबह शौच के लिए गई 70 वर्षिया बृद्धा की मौत हो गई है. घर से शौच के लिये निकली वृद्धा के काफी देर बाद वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजना शुरू किया. कुछ देर के बाद गाँव के  बगल के नाले में उक्त महिला का शव उतराया मिला.   प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयनगर (पर्वतपुर) में सुबह के समय अपने घर से शौच के लिए राधिका देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी स्व बैजनाथ साहनी निकली तो फिर घर को नही लौटी. घर नही पहुँचने से राधिका के परिजन खोज बीन करने लगे. काफी खोज बीन के बाद भी उसका कहि पता नही चला. दिन के लगभग बारह बजे गाँव के बगल से बह रहे नाले में राधिका का शव उतराया मिला. वहां मछली मार रहे लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजन नाले से शव को निकाल कर घर ले आये. इस घटना की खबर पुलिस को दे दी गई है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE