

अधिकारी व भाजपा नेताओं से रज गज हुआ सिंगही गाँव

रेवती/सहतवार (बलिया)। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सिंगही (फलहारी बाबा के मठिया) के पास बन रहे हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल प्रा.वि. सिंगही का जायजा केबिनेट मंत्री उपेन्द्र तिवारी सहित जिले के तमाम आलाअधिकारी पहुंचे. जनपद में पहली बार बतौर मुख्यमंत्री आ रहे योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर कोई कमी न रह जाय इसके मद्देनजर अधिकारी सतर्कता से हो रहे कार्यों पर नजरें जमाये रहे. जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह,अपर जिलाधिकारी मनोज सिंहल, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे सहित तमाम आलाअधिकारी एवं भाजपा के पदाधिकारी पे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. दिन भर अधिकारियों व भाजपा नेताओं का आना-जाना लगा रहा. चाक चौबन्द सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन से लेकर आलाधिकारी बार -बार हेलीपैड से लेकर सभा स्थल का मौका मुआयना करने में लगे रहे. हेलीपैड से सभास्थल के मार्ग के छोटे से छोटे तथ्यों पर अधिकारियों की पैनी नजरें गड़ी हैं. सिंगही ग्राम सभा से लेकर कोलकला टीएस बन्धे तक सैकड़ो सफाई कर्मी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. एक तरफ हेलीपैड बनाने का कार्य चल रहा है, तो दूसरी तरफ मंच का कार्य जोरों पर है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हर तरफ सतर्कता का माहौल है. हेलीपैड बनाने के लिए और स्थानीय किसान मुरली कमकर के मक्के का खेत लिया गया है. मक्के के खेत की क्षतिपूर्ति लोक निर्माण विभाग द्वारा मुरली कमकर को दे दिय गया है. मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर खेत में बने हेलीपैड पर उतरेगा.
