​प्रभारी मंत्री ने सुना बाढ़पीड़ितों का दर्द, राहत सामग्री बांटी

बलिया । ऊर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा गुरुवार को बाढ़पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना. साथ ही सभी को राहत सामग्री भी वितरित किया. उनके साथ मंत्री उपेंद्र तिवारी भी थे. बांसडीह तहसील क्षेत्र के बाढ़ के पानी से घिरे कोलकला व चांदपुर के ग्रामीणों को मंत्री श्री शर्मा ने राहत सामग्री के रूप में आटा, चावल, मोमबत्ती, माचिस, मसाला आदि दिया. वितरण के बाद बाढ़पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि जरूरत के हिसाब से पर्याप्त राहत सामग्री दी जाएगी. आपदा में लोगों को राहत पहुचाने के लिए सरकार का खजाना हमेशा खुला रहेगा. उन्होंने प्रशासन व पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पीड़ित को राहत सामग्री मिले, कोई भी वंचित नही रहने पाए. इस मौके पर मंत्री उपेंद्र तिवारी, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, विधायक धनंजय कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद दूबे के अलावा जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम, एडीएम मनोज सिंघल, एएसपी विजयपाल सिंह, डीएसओ विनय सिंह आदि थे. 

बिजली से जुड़ी समस्याओ को सुन निस्तारण के दिए निर्देश
कोलकला प्राथमिक विद्यालय पर बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कई ग्रामीणों  ने बिजली से जुड़ी समस्या ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखी. इस पर मंत्री ने तत्काल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को सभी समस्याएं नोट कराते हुए शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया. कोल कला के प्रधान ने भी कई समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत एक्सईएन को निर्देश दिया कि रिगवन में ट्रांसफार्मर नही बदले जाने की शिकायत मिली है. उन्होंने ट्रान्सफार्मर लगाने के लिए शुक्रवार की शाम तक का अल्टीमेटम दिया.

कोलकला के प्रधान द्वारा बंधे के मरम्मत के प्रति उदासीनता की शिकायत पर मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि अभी सरकार बने चार महीने हुए। अब कार्य ऐसा होगा कि अगली बाढ़ से यह शिकायत दूर हो जाएगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE