

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर छात्रा सहित दो महिलाओं की चोटियां कट गयी. दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा में कराया गया. मंगलवार की शाम नवपुरा में 10 वीं की छात्रा ममता 15 वर्ष पुत्री दूधनाथ चौहान घर के बाहर टहल रही थी. उसी दौरान उसकी चोटी कट गई और बेहोश होकर गिर गई. फेफना थाना के गुरवा में सोनी देवी 24 बरस पत्नी छोटेलाल घर के बाहर काम कर रही थी. उसकी चोटी कट गई. चोटी कटते ही बेहोश होकर गिर गई. दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. चोटी कटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.
