ग्रामीणों ने हेराफेरी के आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा 

​सुखपुरा (बलिया) । थाना क्षेत्र के गुरवा गांव में ग्रामीणों ने बुधवार को लाखों रुपए के हेराफेरी के आरोप में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के एजेंट को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. गांव का ही एक व्यक्ति ठाकुर प्रसाद वर्मा प्राइवेट फाइनेंस कंपनी पीएसीएल के एजेंट का कार्य करता था. जिसका कार्यालय गाजीपुर मे था. वह गांव के लगभग डेढ़ सौ महिला और पुरुष का प्रतिमाह किसी स्कीम में पैसा जमा कराता रहा. उसकी रसीद भी वह  उन लोगों को दिया. इस तरह गांव के लोगों ने उसे लगभग 15 से बीस लाख रुपए जमा करने हेतु दिया. इसी बीच सेवी  ने फाइनेंस कंपनी को बंद करा दिया. गांव वालों को जब यह बात पता चला तो उन लोगो ने अपने पैसे की मांग एजेंट से करने लगे. गांव वालों ने ठाकुर प्रसाद को बुधवार की सुबह पकड़ लिया और इसकी सूचना 100 नंबर पुलिस को दिया. पुलिस उसे थाने पर ले आई पीछे-पीछे गांव वाले भी थाने पर पहुंच गए. आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया. समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था. गांव के लोगों मे जिनका जमा हुआ है, उसमे   प्रमुख रूप से गुड़िया, छबीला भारती, विजरावती देवी, फूल कुमारी, लल्लन, अमरदेव, सुमित्रा, सियाराम, भाग मनी, सुभावती, धर्मेंद्र सहित कुल 150 लोग शामिल है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE