घाघरा के बाढ़ से सैकड़ों एकड़ खड़ी फसल जलमग्न, डेरे ध्वस्त 

​सिकंदरपुर (बलिया)। घाघरा नदी के बाढ़ से तहसील क्षेत्र के दीयारों में तबाही का क्रम जारी है. पिछले 5 दिनों में जहाँ एक दर्जन किसानों के डेरे ध्वस्त हो चुके हैं. वहीं हजारों एकड़ क्षेत्रफल में खड़ी धान, मक्का और  बाजरा आदि फसलें पानी में डूब कर नष्ट हो गई है. जबकि बसारीखपुर गांव में आधा दर्जन लोगों का पक्का मकान बाढ़ के पानी से घिर गया है. जिससे उनमें रहने वाले परिवार कठिनाई झेलने को विवश हैं. क्षेत्र के डूंहा गांव स्थित श्री बनखंडी नाथ मठ के उत्तर तरफ पिछले वर्ष जियो बैग द्वारा बनाई गई बंधी को ध्वस्त कर बाढ़ का पानी मठ के उत्तरी दीवाल पर चढ़ गया है. जिससे वहां रहने वाले साधु, संत मठ की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे हैं. बाढ़ के कारण सर्वाधिक दयनीय स्थिति सीसोटार व मंगही की है. जहां किनारे की जमीन के बड़े-बड़े टुकडे स्वतः बैठकर नदी में समाते जा रहे हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE