गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बीएसए का जोर

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। समस्त न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों के समन्वयकों की बैठक में बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने 10 बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिया. कहा कि अब न सिर्फ स्कूल की, बल्कि एनपीआरसी समन्वयक व बीईओ के कार्यों की भी समीक्षा होगी. अच्छे कार्य करने वाले एनपीआरसी व बीईओ का प्रत्येक माह सम्मानित किया जाएगा. गुरुवार को बीएसए कार्यालय में आयोजित बैठक में बीएसए ने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह की 25 तारीख को अध्यनरत विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा अवश्य होनी चाहिए. 28 तारीख को पीटीए की बैठक हर हाल हो. इसकी सूचना कार्यालय को उचित माध्यम द्वारा प्रेषित की जाए.

सोमवार व बुधवार को बांटे जाए दूध और फल

इसके अलावा मीड-डे मील को निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध करवाया जाए. प्रत्येक सोमवार और बुधवार को क्रमश: फल व दूध का वितरण हो. नए शैक्षिक सत्र में एक से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण मनाया जाएगा. प्रत्येक विद्यालय 15 जुलाई को प्रवेश उत्सव मनाया जाए. शैक्षिक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए बच्चे ही नहीं, अध्यापकों की उपस्थिति को अनिवार्य किया जाए. कहा कि अवकाश की सूचना आनलाइन या कॉल के जरिए उसी दिन सुबह सात बजे तक निश्चित प्राप्त हो जानी चाहिए. अन्यथा की स्थिति में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बीएसए ने शैक्षिक वातावरण को बनाए रखते हुए साफ-सफाई और शौचालय पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीसी ओमप्रकाश सिंह व क्यूएमसी के संजय कुमार तथा बब्बन यादव आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’