रेवती (बलिया)। क्षेत्र में शनिवार को हुए दो बाइक एक्सीडेंटों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक 12 वर्षीय किशोर आंशिक रूप से घायल हो गया.
नगर के वार्ड नंबर 15 निवासी मुरली साहनी (18) पुत्र छोटक साहनी दवा लेकर बाइक से घर के लिए आ रहा था, कि रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर मिडिल स्कूल के पास एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर गिर पड़ा.
ठीक उसी समय विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने मुरली को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण जिला चिकित्सालय ने भी मुरली को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. मुरली के साथ बाइक पर सवार प्रदीप पुत्र राजू साहनी को आंशिक चोटें आयी. बावजूद इसके वह किसी तरह इसकी सूचना मुरली के परिजनों को दिया.
एक अन्य घटना के अनुसार राहुल सिंह 22 वर्ष पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी रानीगंज बाइक से रेवती की तरफ आ रहा था कि यह चौबे छपरा ढाले के पास एक्सीडेंट हो गया. घायल को सीएचसी रेवती लाया गया.वहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.