सम्मानित किए गए मनःस्थली के मेधावी

रेवती (बलिया)। गुरुवार को बांसडीह क्रांति दिवस के अवसर पर स्थानीय मनःस्थली एजुकेशन सेंटर प्रबन्धन द्वारा इंटरमीडिएट तथा हाईस्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं को पूर्व घोषित धनराशि, स्कॉलरशिप एवं अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.

इंटरमीडिएट मेंं 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले रवि गुप्ता, आकाशदीप चौरसिया, कुंदन किशोर पाण्डेय तथा ज्योति गुप्ता को विद्यालय परिवार 21-21 हजार रुपये नगद तथा अवार्ड दिया गया. 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सत्य प्रकाश तिवारी, अभिषेक कुमार सिंह, शिवानी सिंह, अभिषेक कुमार वर्मा, नंदन कुमार तिवारी को एक ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये नगद तथा अवार्ड दिया गया.

हाई स्कूल के सादिक अनवर अंसारी, प्रभात रंजन श्रीनेत, कुलदीप नारायण तिवारी, अभिषेक गुप्ता आदि को विद्यालय परिवार द्वारा पूर्व घोषणा के अनुसार एक-एक हजार प्रति माह के हिसाब से स्कॉलरशिप दिया गया. विद्यालय के प्रबंधक अरुण प्रकाश तिवारी ने कहा कि विद्यालय अपने मेहनतकश बच्चों का इस इसी तरह सम्मान करता रहेगा. आप सब मन लगाकर अध्ययन करें और नित नई उचाइयों को स्पर्श करें. डायरेक्टर सुदेश उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य डॉ.राजेश पाण्डेय ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’