बलिया। 10 अगस्त को सायं 03 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन महिला बाल सुधार गृह नारी निकेतन निधरिया में होगा. जिसमें न्यायिक अधिकारियों द्वारा भिन्न-भिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी जायेगी. नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पाण्डेय ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा है कि उक्त साक्षरता शिविर हेतु आम जनता में व्यापक प्रसार करते हुए साक्षरता शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें