बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर एक दूसरे से लिया वचन

रसड़ा (बलिया)।  भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर एक दूसरे से वचन लिया. आपसी सौहार्द का त्यौहार बहनों ने भाइयो के घर तो भाइयो ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया.

नगर सहित ग्रामीण अंचलों में बच्चों युवा एवम बुजुर्ग भी अपने अपने बहनों से कलाइयो पर राखी बंधवाते नजर आये. इसी क्रम में भगत सिंह तिराहा स्थित प्रजापिता  ब्रम्ह कुमारी ईश्वरीय विद्यालय पर सैकड़ो ब्रम्ह कुमार भाइयो  एवम ब्रम्ह कुमारी बहनों ने हर्षोलाष के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मनाया. रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्यों से अवगत कराया गया. उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों समेत समाजसेवियों को संस्था के सदस्यों ने राखी बाँधा. इस मौके पर बीके जागृति, बीके दमयन्ती, आरती, दीनानाथ, नन्द जी हीरा, विनोद राजन आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’